A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़

धान खरीदी के अंतिम चरण में ना हो पाए किसी प्रकार की चूक व ढलाई

लापरवाही, अनियमता और गड़बड़ी पर होंगी त्वरित कार्यवाही

*धान खरीदी के अंतिम चरण में न होने पाए किसी भी प्रकार की चूक व ढिलाई – कलेक्टर*

 

*लापरवाही, अनियमितता या गड़बड़ी पर होगी त्वरित दंडात्मक कार्यवाही*

 

सक्ती, 28 जनवरी 2026 //कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में संचालित धान खरीदी कार्य की गहन समीक्षा करते हुए उन्होंने धान खरीदी से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए है कि शेष बचे खरीदी अवधि में किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता अथवा गैर-जिम्मेदाराना रवैया किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध तत्काल एवं कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री तोपनो ने दो टूक निर्देश दिए कि टोकन सत्यापन के बिना एक दाना भी धान की खरीदी न की जाए। उन्होंने फर्जी टोकन, गलत प्रविष्टि, गुणवत्ता परीक्षण में लापरवाही तथा किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को गंभीर कदाचार मानते हुए जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान तौल, गुणवत्ता परीक्षण, उठाव एवं भंडारण कार्य की नियमित एवं सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता, सुरक्षित भंडारण व्यवस्था तथा सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी का यह अंतिम चरण अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण ईमानदारी, सजगता एवं जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा गड़बड़ी सामने आने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!