
देवबंद सहारनपुर उत्तर प्रदेश
देवबंद में इलेक्ट्रीशियन शरीक की करंट लगने से मौत हो गई शारिक बिजली की फिटिंग का कार्य करता था जो की शहर के रहमान कॉलोनी में बिजली का फिटिंग का कार्य एक कोठी में कर रहा था जहां पर करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई और घर में कोहराम मच गया बिना पिता का बच्चा था शॉरिक अभी कुछ ही समय पूर्व उसके पिता की कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी सारिक अपने घर में कमाने वाला एकमात्र सदस्य था तारीख के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है नम आंखों से शारिक को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।