A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

नये वायरस को लेकर अधिकारियों को किया गया सचेत

कोरोना वायरस से निजात मिले अभी कुछ ही वर्ष बीते हैं। लोग अभी भी करोना महामारी को पूरी तरह से भूल नही पायें हैं। चीन मे एक नये वायरस एचएमपवी ने फिर से लोगों को भय मे डाल दिया है। हयमून मेटानयुमोवायरस संक्रमण की भारत मे भी प्रवेश हो चुका है। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिषद कर्नाटक ने दो बच्चों मे इस नये संक्रमण को पाये जाने की पुष्टी की है। इसके अलावा गुजरात मे दो महिने के एक बच्चे मे भी यह संक्रमण पाये जाने की खबर आई है। इसको ध्यान मे रखते हुए महाराष्ट्र राज्य का स्वास्थ्य विभाग भी इसको लेकर सतर्क है। स्वास्थ्य संचालक के द्वारा पूरे राज्य भर के उप संचालको सरकारी अधिकारियों और जिला शल्य चिकित्सकों जिला चिकित्सालयों को सतर्क रहने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं। मेयो और मेडिकल कॉलेज को इसके लिए तैयार भी रहने को कहा गया।है। हलांकि महाराष्ट्र मे अभीतक इस नये वायरस का कोई भी मामला नही आया है। सावधानी के तौर पर आम।नागरिकों को श्वसन संबंधी संक्रमण से बचने और आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करने आह्वान किया गया है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नागपुर एवं मेयो अस्पताल इसके लिए तैयार भी किया गया है। यहां पर चिकित्सकों की टीम चौबीस घंटे रहती है। इस टीम को जांच कर नये वायरस के लक्षणों के मरीजों पर नजर रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। नये वायरस को ध्यान मे रखते हुए वार्ड मे बेड आरक्षित करने के लिए तैयारी की जा रही है। आम नागरिकों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। इसके लक्षण दिखाई देने पर तुरंत ही चिकित्सक से संपर्क करते हुए जांच करवाना चाहिए।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!