A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नरवाना में हरियाणा पुलिस की अनोखी पहल, डायल-112 के जवान भीमसिंह ने बढ़ाई सड़क सुरक्षा

नरवाना में हरियाणा पुलिस की अनोखी पहल, डायल-112 के जवान भीमसिंह ने बढ़ाई सड़क सुरक्षा
Narwana
नरवाना शहर में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हरियाणा पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में डायल-112 पर तैनात हरियाणा पुलिस के जवान भीमसिंह ने शुक्रवार को शहर के हरियल चौक पर सराहनीय पहल की।
जवान भीमसिंह ने चौक पर गुजरने वाली बसों व ट्रकों पर रेडियम पट्टियां लगाईं, ताकि रात के समय वाहनों की पहचान आसानी से हो सके और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति से वाहन न चलाने और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि भारी वाहनों पर रेडियम पट्टियां लगने से पीछे से आने वाले वाहन चालकों को दूर से ही वाहन नजर आ जाते हैं, जिससे हादसों की संभावना कम हो जाती है। हरियाणा पुलिस की इस पहल से सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
स्थानीय लोगों व वाहन चालकों ने पुलिस की इस मुहिम की सराहना करते हुए इसे जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया।

Back to top button
error: Content is protected !!