
++++++++ शनिवार 20सितंबर 2025 ++++++++
नागपुर-: नवरात्र का पावन पर्व शुरू होने वाले है। लोग नवरात्र के अवसर पर देवी माता के दर्शन के लिए विभिन्न मंदिरों मे जाते है। छत्तीसगढ राज्य में डोंगरगढ़ में देवी मां बम्लेश्वरी का प्रसिद्ध मंदिर है । जहां पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु भक्तगण पहुंचते है। नवरात्र के इस पावन अवसर पर रेलवे प्रशासन ने भी भक्तगणों की सुविधा का उपयुक्त ध्यान रखा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरात्र के शुभ अवसर पर 22 सितंबर से लेकर 01 अक्टूबर 2025 तक दस एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ में दिया गया है। इन ट्रेनों के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन के द्वारा एक स्पेशल मेमू ट्रेन भी चलाई जायेगी और दो मेमू ट्रेनों का विस्तार भी किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार- बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर, बिलासपुर- बीकानेर-बिलासपुर, बिलासपुर-चैन्नई-बिलासपुर, बिलासपुर-पुणे- बिलासपुर, रायपुर-सिकंदराबाद-रायपुर, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ रेलवे-स्टेशन पर दिया गया है। गोंदिया दुर्ग मेमू ट्रेन को नवरात्र के नौ दिनों के लिए रायपुर तक विस्तार किया गया। गोंदिया- दुर्ग मेमू गोंदिया से दुर्ग पहुंचने के बाद भिलाई नगर, भिलाई पॉवर हाउस, भिलाई देव बलौदे चरोदा, भिलाई डी केबीन, कुम्हारी, सरोना होते हुए रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। और वापसी मे इन्हीं रेल मार्ग होते हुए गोंदिया पहुंचेगी। जानकारी के अनुसार रायपुर-डोंगरगढ़ ‘मेमू ट्रेन को भी नवरात्र के नौ दिनों के लिए गोंदिया तक बढ़ाया गया है। यह मेमू ट्रेन डोंगरगढ़, गुदमा, आमगांव, धानोली, सालेकसा, दरेकसा, बोरतलाव, पनिया जोब, होते हुए गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी और वापसी के समय पर इन्हीं स्टेशनों से होते हुए रायपुर तक जायेगी। इसके अलावा दुर्ग डोंगरगढ़ के बीच भी नवरात्र के नौ दिनों तक एक मेमू स्पेशल ट्रेन भी चलेगी। यह मेमू स्पेशल ट्रेन दुर्ग से रसमरा, मुरहीपार, परमलकसा, राजनांदगांव, बकल, मुसरा , जट कन्हार स्टेशन होते हुए डोंगरगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। ।