A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

नशा तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त, 11 करोड़ रुपये की 2.95 लाख प्रतिबंधित गोलियों की तस्करी मामले के दो सप्लायर अमृतसर व बठिंडा से काबू

सीआईए स्टाफ डबवाली की बड़ी कामयाबी
नशा तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त, 11 करोड़ रुपये की 2.95 लाख प्रतिबंधित गोलियों की तस्करी मामले के दो सप्लायर अमृतसर व बठिंडा से काबू

रिपोर्टर इन्द्र जीत

लोकेशन कालावाली

*15 लाख का सोना व 02 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद, अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल*
डबवाली, 24 जनवरी । डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ डबवाली ने बड़ी सफलता करते हुए प्रतिबंधित नशीली गोलियों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 11 करोड़ रुपये की करीब 2.95 लाख प्रतिबंधित गोलियों की तस्करी के मामले में दो मुख्य सप्लायरों को अमृतसर व बठिंडा (पंजाब) से काबू करने में सफलता प्राप्त की है । इस कार्रवाई से नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है तथा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है ।
मामले की जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि दिनांक 20.12.2025 को उनकी टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खुईयां मलकाना टोल प्लाजा से टैक्सी नम्बर की कार मार्का एरटिगा को रुकवाकर का चालक सहित कार की तलाशी ली गई तो कार में 06 गत्ते के कार्टून में 590 डिब्बे जिनमें से 02 लाख 95 हजार प्रतिबंधित नशीली गोलियां (ट्रामाडोल) मिली ।
इस संबंध में कार चालक आरोपी कुलदीप उर्फ काला पुत्र पारस राम निवासी खोखर थाना बरीवाला जिला श्री मुक्तसर साहिब पंजाब को काबू कर थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश शुरू की गई ।
सीआईए प्रभारी ने आगे बताया कि मामले से जुड़ी जानकारी जुटाते हुए उनकी टीम ने अमृतसर (पंजाब) से इस तस्करी में शामिल तस्कर जसविंदर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र गुरमैल सिंह निवासी वार्ड न. 12 मलोट (पंजाब) को काबू किया और आरोपी के कब्जे से 15 लाख रुपये का सोना (बिस्कुट नुमा) व 02 लाख रुपये ड्रग मनी भी बरामद की गई । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 05 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ।
इसी तरह कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मामले में संलिप्त अन्य आरोपी मोहम्मद मुसाफिर अंसारी पुत्र निजामुदीन अंसारी निवासी करण पट्टी जिला कुशीनगर (उ.प्र.) हाल निवासी मॉडल टाउन बठिंडा पंजाब को बठिंडा से काबू कर लिया गया । जो आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 04 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ।
तस्करों की भूमिका व सप्लाई चैनः-सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान कार चालक आरोपी कुलदीप उर्फ काला ने गहन पूछताछ के दौरान बताया कि वह ये नशीली गोलियां मलोट पंजाब लेकर जा रहा था और आरोपी जसविंदर उर्फ जस्सा उसकी गाड़ी को पायलट कर रहा था । जो आरोपी मोहम्मद मुसाफिर अंसारी के साथ मिलकर ये गोलियां पंजाब में बेचने वाले थे । आरोपी मोहम्मद मुसाफिर अंसारी पहले आरोपी जसविंदर उर्फ जस्सा के साथ मलोट में ही रहता था, जो कुछ समय पहले ही बठिंडा रहने लगा था ।
उक्त तीनों आरोपी करीब चार साल से इस नशा तस्करी में संलिप्त हैं और फर्जी बिल व अलग नाम से गुजरात से मंगवाकर नशीली गोलियां दिल्ली में एक फर्जी फारमा कम्पनी के नाम से गोदाम में रखते थे और फिर वहां से पंजाब में सप्लाई करते थे ।
गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड हासिल किया है ताकि पूछताछ के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, सप्लाई चेन, खरीददारों, परिवहन साधनों तथा ड्रग मनी के स्रोतों का खुलासा किया जा सके ।
डबवाली पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है । आमजन से अपील की गई है कि नशा तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।
डबवाली पुलिस की आमजन से अपील: नशा तस्करी के विरुद्ध चल रही मुहिम में पुलिस का सहयोग करें, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें ।

Back to top button
error: Content is protected !!