

+++++++++++++++++++++++++++
नागपुर रविवार 07 सितंबर 2025-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे के नागपुर रेलवे-स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के चलते रेलवे-स्टेशन का प्लेटफार्म नं•05 को यात्रियों के प्रवेश के लिए 52 दिनों तक अस्थाई रूप से बंद रखा जायेगा। नागपुर नागपुर रेलवे प्रशासन के अनुसार नागपुर रेलवे-स्टेशन के प्लेटफार्म नं• 05को 08 सितंबर से लेकर 29 अक्टूबर 2025 तक यात्रियों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार प्लेटफार्म 05 बंद रहने के दौरान यहां से चलने वाली सभी ट्रेनों को अन्य दूसरे प्लेटफार्म पर से संचालित किया जायेगा। ट्रेन-22126-अमृतसर – नागपुर एसी एक्सप्रेस एवं 22125-नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नं•07 से संचालित किया जायेगा। ट्रेन-11201-नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस प्लेटफार्म 07 से चलाया जायेगा। ट्रेन 20911इंदौर-नागपुर एक्सप्रेस; 20912-नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस को प्लेटफार्म 06 या 07 से चलाया जा सकता है। आमला-नागपुर /नागपुर-आमला -61120,61117,61118,61119तथा नागपुर-वर्धा/वर्धा-नागपुर ट्रेन-61109,61110 मेमू प्लेटफार्म 04 चलाया जायेगा। वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन-पुणे, जयपुर, अहमदाबाद-हावड़ा , सिकंदराबाद वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्लेटफार्म 01 या 03 पर से चलाया जा सकता है। ट्रेन-01140-मडगांव-नागपुर एक्सप्रेस इस दौरान अजनी रेलवे-स्टेशन पर ही रूक जायेगी। ट्रेन-01139-नागपुर-मडगांव एक्सप्रेस अजनी रेलवे-स्टेशन से चलेगी। कुछ कारणों से मेमू ट्रेन-61120,61117,61118,61119 इस दौरान देरी से भी चल सकती हैं। मध्य रेलवे नागपुर प्रशासन ने यात्रीगणों से यह अपील की है कि ट्रेनों के संचालन एवं बदलाव की और अधिक जानकारी के लिए कृपया एनटीईएस एप्प अथवा रेलवे पूछताछ पोर्टल पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



