A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनिवाड़ीमध्यप्रदेश

नालसा की पैन-इंडिया पहल के तहत ओरछा में पर्यावरण विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

स्टोन क्रेशर पर प्रदूषण नियंत्रण व श्रमिकों के स्वास्थ्य अधिकारों पर दिया गया विशेष जोर

निवाड़ी ,ओरछा – नालसा, नई दिल्ली के निर्देशानुसार शीत ऋतु के दौरान पर्यावरण प्रदूषण, विशेष रूप से वायु गुणवत्ता में हो रही निरंतर गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए देशभर में संचालित पैन-इंडिया पर्यावरण साक्षरता एवं सामुदायिक संरक्षण पहल के अंतर्गत शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र प्रतापपुरा, ओरछा स्थित जय जग स्टोन क्रेशर में पर्यावरण विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम प्रधान जिला न्यायाधीश एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती प्रवीणा व्यास के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश, ओरछा सुश्री भावना सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
स्टोन क्रेशर का निरीक्षण, मानकों की जांच
मुख्य अतिथि न्यायाधीश सुश्री भावना सिंह ने जय जगदम्बे स्टोन क्रेशर का निरीक्षण कर वहां पर्यावरण गुणवत्ता मानकों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्टोन क्रेशर से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष रूप से क्रेशर से उड़ने वाली धूल-मिट्टी से आसपास के ग्रामीणों एवं आमजन को होने वाले दुष्प्रभावों से बचाव हेतु आवश्यक उपाय अपनाने पर जोर दिया।
श्रमिकों के स्वास्थ्य अधिकारों पर जागरूकता
निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश सुश्री भावना सिंह ने क्रेशर में कार्यरत श्रमिकों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें स्वास्थ्य अधिकारों, सुरक्षित कार्य वातावरण एवं कानूनी संरक्षण के विषय में विस्तार से अवगत कराया।
उपस्थित रहे अधिकारी एवं कर्मचारी
कार्यक्रम में स्टोन क्रेशर संचालक नितिन सरावगी, विधिक सहायक आरिफ खान, स्टोन प्रबंधक चतुर्भुज पाल, क्रेशर ऑपरेटर सुरजीत सिंह यादव, नराई चौकी से आरक्षक शिवसिंह गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!