उत्तर प्रदेशबरेली
Trending

नियम कानून किसे याद आये। बस पेट्रोल सेल हो जाये।

बरेली– सहोड़ा न्यूज़। सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से नो हेलमेट, नो फ्यूल नीति को लागू किया गया था। जिससे होने वाली दुर्घटनाओं पर  रोक.लग सके।

मगर कुछ पेट्रोल पम्प संचालक इसे नजर अंदाज करके पेट्रोल भर रहें हैं।जिससे नियम कानून की धज्जिया उड़ाई जा रहीं हैं।

शीशगढ़ बरेली मेन रोड पर स्थित श्री बालाजी एनर्जी प्वाईंट की ये तस्वीर को देखकर हकीकत का पता चलता है। कि किस तरह लापरवाही की जा रहीं है। जिससे दुर्घटनाओ को बढ़ावा मिल रहा हैं।

RAJESH Gangwar BAREILLY UP

District Reporter at Bareilly u.p
Back to top button
error: Content is protected !!