A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

नीट यू जी परीक्षा 2024 में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मैहर – हाल ही में नीट परीक्षा में हुए पेपर लीक एवं अन्य गड़बड़ियों को लेकर परीक्षा प्रतिभागियों के बीच जमकर आक्रोश को मुखर देते हुए कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में धरना देकर इस पूरे प्रकरण में भाजपा सरकार को घेरते हुए जांच और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। मैहर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष धर्मेश घई के नेतृत्व में ज्ञापन कलेक्टर मैहर को राज्यपाल के नाम सौंपा।कलेक्टर मैहर की ओर से तहसीलदार जितेंद्र पटेल ने ज्ञापन स्वीकार किया।इस दौरान तमाम वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सहित सभी मोर्चे प्रकोष्ठ एवं विंगो के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।जिलाध्यक्ष धर्मेश घई ने कहा कि इस प्रकार के कदाचारों से हमारी वैश्विक छवि धूमिल होती है।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं महज संयोग नहीं है बल्कि नकल माफिया और सरकार के बीच सांठ गांठ को उजागर करता हैं।उन्होंने आगे कहा कि यह सरकार हमारे देश की प्रतिभाओं की निर्मम हत्या कर रही है। चूड़ामणि बाड़ोलिया ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तर की जांच कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कही।इस दौरान किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह नागेंद्र नाथ बडगैन्या मनीष पटेल केशव चौरसिया रामवतार चोरसिया अरुण तनय मिश्रा जिला अध्यक्ष सेवादल मैहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा नादान ब्लॉक के अध्यक्ष रामभद्र पांडेय अमदरा के अध्यक्ष अमजद खान बैज नाथ कुशवाहा आप पार्टी पूर्व पार्षद रामराज सिंह चूड़ामणि बाड़ोलिया रमेश अमृत लाल पटेल प्रजापति महिला कांग्रेस से विनीता सोनी अनीता शर्मा सुषमा अरजरिया युवा कांग्रेस से शिवम पांडे यशवंत सिंह अखिल मिश्रा मुकेश सेन सुनील कोरी सेवादल से शेख जबरिल अजय विश्वकर्मा मोनू सिंगरोल अक्षय कुमार दहिया अधिवक्ता दिनेश द्विवेदी जितेंद्र कुशवाहा बच्चू बडगैया बबलू पटेल पंकज कुशवाहा हरवंश तिवारी ईश्वर दिन कुशवाहा वीरेंद्र नामदेव मोहम्मद शरीफ दीपांजलि पटेल सपना साकेत शिवानी पाल जावेद नसीब खान इमी दद्दा रोशनलाल कुशवाहा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!