
पलवल खबर
- पलवल के विधायक एवं हरियाणा सरकार में मंत्री श्री गौरव गौतम के दादा जयपाल गौतम जी का 104 वर्ष की आयु में निधन हो गया। जयपाल गौतम जी के निधन पर सभी पलवल वासियों ने श्रद्धांजलि दी। मंत्री जी के दादा जी बहुत मिलनसार एवं खुश मिजाज व्यक्तित्व के धनी थे। अब उनका परिवार हरियाणा की राजनीति में विशेष स्थान रखता है।









