
*वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद*
मूकबधिर दोस्त ने ही 500 रुपये के लिए की हत्या
पहचान छिपाने के लिए गर्दन काटी, चाकू से बाल छीले और चादर डालकर आग लगा दी, पुलिस ने किया खुलासा
फिरोजाबाद। चार दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी मृतक के मूकबधिर दोस्त को गिरफ्तार कर दिया। पहले दोस्त के साथ बैठकर शराब पी। जेब से 500 रुपये निकालने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में चाकू से उसका सिर धड़ से अलग करते हुए सिर के बाल छील दिए और चादर डालकर आग लगा दी।
*जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद*













