
बेतुल जिले कि शाहपुर नगर परिषद में पहली ही बारिश में रोड पर पानी भर जाता हे यह सिलसिला तीन साल से चल रहा यह सो मीटर रोड कि हालत इतनी ख़राब हो गयी है कि रोड में गड्ढा हे या गड्ढे में रोड है पता ही नहीं चलता प्रकाश किराना स्टोर से लेकर एस बी आई एटीएम तक रोड कि हालत बहुत खराब है यह रोड बरबटपुर होते हुए चोपना जाता है खास बात इस रोड़ पर पेदल चलना भी दुभर हो गया गाड़ी तो दुर कि बात है शाहपुर भाजपा के नेता खासकर शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष तक इस रोड़ से अधिक जाना करते हे उनको तीन चार साल से अब तक ये रोड नजर नहीं आया जहां बारीश होते ही पानी भर जाता है यह हादसा भी हो चुके लोग वाहन से गिर रहे मगर प्रशासन कुम्भ करन कि निंद से रहा हे उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं वहीं विधायक महोदय पुर्व ओर वर्तमान दोनों को भी जानकारी नहीं कि इस में रोड कि हालत खराब हे मात्र सो मीटर रोड अगर विधायक चाहे तो अपनी विधायक निधि से ये रोड बना दे जिससे काम का काम ओर नाम भी हो जाएगा क्योंकि शाहपुर नगर परिषद को ये रोड बनाना होता तो कब का बना देते मगर नहीं इस विषय को लेकर शाहपुर नगर पालिका अधिकारी को फोन लगाया मगर उनका फोन आउंट आप कवरेज आ रहा था वार्ड निवासी शाहपुर सुभम ने बताया यह रोड कि हालात काफी खराब हे मगर इसे सुधारने का काम ना नगर पालिका कर रही ना राज्य सरकार वहीं सिलपटी निवासी एक ओर नागरिक ने बताया हम शाहपुर बुधवार बताया जाते हे यहां पर इस रोड़ से आने जाने में हमें काफी दिक्कत हो रही नगर परिषद शाहपुर को इस ओर ध्यान देना चाहिए लिप्त में होने के बाद भी शाहपुर नगर परिषद में कांग्रेस ओर निर्दलीय पार्षद भी इस रोड़ को लेकर मुकदर्शक बने बेठे है उन्हें जानकारी होने के बाद भी वो अनजान हे भाजपा पार्षद का मोन रहना समझ आता है पर कांग्रेस निर्दलीय पार्षद का मोन रहना समझ नहीं आता ब्यूरो रिपोर्ट राजेश नगदे बेतुल मध्यप्रदेश
में














