देवसर। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत की गई है। यह तब संभव होगा जब नामांकन का अधिकार एवं तत्परता से प्रभावी सहायक होगा। कार्य के विचार विश्वमित्र पाठक विधायक सिहावल ने ग्राम पंचायत लौआर, खुटेली एवं कुसेना में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बातचीत की। प्रदेश मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत सिहावल के ग्राम लौआर, खुटेली एवं कुसेना में मुख्यमंत्री जन कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि एवं मंचासीन अन्य कलाकारों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं कन्यापूजन कर का उद्घाटन किया गया। हुए मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में शामिल हैं मान्यता एवं प्रदाय की जाने वाली सेवाओं से संबंधित। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सलाहकार श्री पाठक ने जनसमुदाय को नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने बोधन में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के उद्देश्य की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपको लॉगइन फॉर्म भरने की जानकारी लेकर पात्रता अनुसार आवेदन के लिए पोर्टल पर प्रवेश करना होगा। शिविर में 26 जनवरी 2025 के लिए आपको उपयोगी उपकरणों का लाभ देने की पूर्व सूचना दी जाएगी। क्षेत्रीय नेता ने कहा कि अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार विज्ञापन को बढ़ावा देने के लिए किया गया, ताकि नारा लगाने वालों को जानकारी मिल सके एवं आवेदन कर पात्रता के अनुरूप लाभ ले सकें। क्षेत्रीय विधायकों ने खुटेली में ओदरा बागन बस्ती तक 3.5 किमी लागत 2.67 करोड़, खुटेली बलियार बस्ती से अमरहवा बस्ती तक मार्ग 6 किमी लागत 4.5 करोड़ की समुच्चय की जानकारी दी गई लौआरा बागन बस्ती के मध्य पुल निर्माण एवं मार्ग निर्माण की जानकारी दी गई। शिविर में विभिन्न नामांकन के प्रमाण पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र कि ए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस पी मिश्रा गोस्वामी सिहावल, रवि शंकर मिश्रा प्रभारी अध्यक्ष, श्रीमती शिव कुमारी परिषद् मंडल अध्यक्ष मायापुर, अशोक शुक्ला, अर्जुन उपाध्याय, कमलेन्द्र सिंह, रामलाल विश्वकर्मा, हर्षद विडमी, अनिल पांडे, श्रीमती सामीदी सिंह, राकेश सिंह बैस टी.आई. बाहरी, मुलायमलाल वर्मा जी बी.आर.सी., वेदाचार्य पाठक ए.ई., कामता टी.वी. बी.सी., खण्ड राजकीय अधिकारी कर्मचारी, हितग्राही बंधन, राजीवजन उपस्थित रहे।