हरियाणा

पिछले कई दिनों से सुर्खियों में चल रहे विवाद को लेकर बंचारी गांव में तथाकथित चोरी की नियत से घर में घुसे बाल्मीकि समाज के लड़के की पिटाई को लेकर आज सर्वसमाज की एक पंचायत बुलाई गई

पंचायत में सभी समाज को गांव बस्ती को एक जुट होकर पीड़ित बाल्मीकि परिवार से मिलकर विवाद को निबटाने का निर्णय लिया गया

प्रवीण कुमार वन्दे भारत न्यूज़ होडल (बंचारी )पिछले कई दिनों से सुर्खियों में चल रहे विवाद को लेकर बंचारी गांव में तथाकथित चोरी की नियत से घर में घुसे बाल्मीकि समाज के लड़के की पिटाई को लेकर आज सर्वसमाज की एक पंचायत की गई जिसमें सभी समाज से आये बुजर्गो, युवाओं ने भाग लिया इस पंचायत में सर्वसम्मती से आए सभी समाज के लोगो द्वारा निर्णय लिया गया की इस मामले को गांव बस्ती इस पीड़ित परिवार के साथ मिल बैठकर इस विवाद को भाई चारे से निपटा लिया जाएl जिससे की आपसी प्रेम सौहार्द में कोई कमी न रह जाए इस अवसर पर पंचायत में बाल्मीकि समाज से आये लोगो ने भी गांव बस्ती के साथ देने को कहा lऔर इस मोके पर आए लोगो को पीड़ित परिवार से मिलकर राजनीती की रोटियां सेकने की बजाय lआपस में मिलजुलकर इस निबटा लिया जायेl जिससे गांव बस्ती में सभी समाजों का आपसी भाई चारा बरकरार रहे l

Oplus_131072
Back to top button
error: Content is protected !!