
बड़नगर – बड़नगर मां भगवती ग्राम भारती शिक्षा समिति बड़नगर और सोमेश्वर महादेव शिक्षण समिति भाट पचलाना द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाट पचलाना के भैया बहिनों ने बोर्ड परीक्षा में फहराया परचम, विद्यालय के बहिन पूजा पंवार ने कला संकाय में 91 प्रतिशत के साथ नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही माही सारण ने अंग्रेजी माध्यम कला संकाय में 82 प्रतिशत के साथ नगर में प्रथम स्थान पर रही। कक्षा 12 वी में खुशी राठौर बनबनी ने 88 प्रतिशत, खुशी पोरवाल बेरछा ने 86 प्रतिशत, चंचल पाटीदार बड़गांवा ने 85 प्रतिशत, कुमकुम नायमा खेड़ावदा ने 84 प्रतिशत, अनीता धाकड़ बड़गांवा ने 83 प्रतिशत, निशा पाटीदार कमठाना ने 81 प्रतिशत, सहित विद्यालय में 54 भैया बहिनों ने प्रथम श्रेणी और 20 भैया बहिनों ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है। वहीं कक्षा 10 वी में बहिन कीर्ति कुंवर पिता प्रदीप सिंह सोनगरा धनेसरा जिला रतलाम ने अंग्रेजी माध्यम से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदित्य सिंह सांकला ने 94 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान और अक्षरा 93 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रितिका बैरागी भाट पचलाना बुलबुल राठौड़ खेड़ावदा प्रिया राठौड़ खेड़ावदा तीनों ने 91 प्रतिशत, रवीना कुंवर बनबनी योगेश्वरी पाटीदार बंबोरी ने 89 प्रतिशत, भैया बहिनों कि इस उपलब्धि पर उन्हें विद्यालय परिवार एवं उनके शुभेच्छाको ने शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।