
रामगढ़:रामगढ़ प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू मौजूद था। इस अवसर पर सर्वप्रथम सबसे पहले देश के पहले उप राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू ने कहा की हर साल 5 सितंबर की तारीख को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि शिक्षक हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण होता है। इस दिन हमें शिक्षकों के प्रति गहरा समर्पण दिखाना चाहिए और उनके प्रयासों की सराहना करनी चाहिए। एक शिक्षक ही होते हैं जो विद्यार्थियों की भविष्य को निखारते हैं। हमें सभी शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। और विधालय में संस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ और पुरस्कार वितरण किया । फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत गान गाकर स्वागत किया। जिसमे कार्यक्रम में नृत्य कला, भाषण तथा अन्य कार्यक्रम विद्यार्थियों के द्वारा किया गया । मौके पर प्रधानाचार्य रामप्रसाद पंडित (गुरु जी) शिवलाल मरांडी, नंदलाल प्रसाद राउत
ललन कुमार, चंद्रशेखर सोरेन, महादेव राय, अमित मंडल,रिंकू मंडल, कुशिया देवी,निरंजन पंडित सहित अन्य गणमान्य नागरिक व विधालय की छात्राएं मौजूद रहे