A2Z सभी खबर सभी जिले की

फसल नुकसान का निरीक्षण करने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रेटा पहुंचे स्थानीय विधायक रमेश खींची

किसानों की फसल के हालात देख भावुक हुए विधायक खींची

अलवर जिले की विधानसभा क्षेत्र कठूमर के स्थानीय विधायक रमेश खींची कई दिनों से ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर चलते हुए आज ग्राम पंचायत रेटा पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किसानों की बाजरे की फसल जो लगातार 15 दिन से भरी बरसात के कारण नष्ट हो रही हैं उसका निरक्षण किया इस मौके पर विधायक रमेश खींची के साथ कठूमर उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल, तहसीलदार कठूमर नायब तहसीलदार रमेश खटाना,कृषि विभाग से ग्राम पंचायत रेटा कृषि पर्यवेक्षक मंगल सिंह गुर्जर,जनरल बीमा कंपनी ब्लॉक कोर्डिनेटर गोला सिंह,हल्का पटवारी हीरालाल चौधरी,पंचायत प्रशासक गायलाल सहायक कृषि अधिकारी मोहन सिंह, एवं पुलिस प्रशासन के साथ पीड़ित किसानो के खेत ख़मलियनो का मौका  मायना किया आप को बता दें खेतों में किसानों की बाजरे की फसल जो लगातार बरसात के कारण बहुत ही ज्यादा क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई उसको देखकर स्थानीय विधायक रमेश खींचिभावक हो उठे और  किसानों को आश्वासन देते कहा कि जो प्रकृति प्रकोप अतिवृष्टि के कारण जो भी फसल का नुकसान हुआ है उसके बारे में राज्य सरकार से अपील कर उचित नुकसान की भरपाई का पूर्ण प्रयास किया जाएगा इसके अलावा साथ आए बीमा कंपनी ब्लॉक कॉर्डिनेटर गोला सिंह से को भी अपना कर्तव्य का पालन पूर्ण निष्ठा के साथ करने और किसानों की संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए उचित लाभ दिलाने की बात कही इस दौरान गांव के गणमान्य नागरिक पूर्व सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी ,मान सिंह मेंबर, है इंदर सिंह,फौजदार, बब्बी ,कटार मंगतू ,हिम्मत मेंबर, बिरजू,कान्हा महेंद्र, एवं सैकड़ों ग्राम वासियों ने अपनी दुख भरी कहानी विधायक रमेश खींची एवं प्रशासन के सामने फसल नुकसान का यथा समय भरपाई करने की मांग की और साथ ही सही समय पर फसल नुकसान की मौके पर निरीक्षण करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया

 

Back to top button
error: Content is protected !!