हरियाणा

बंचारी गांव में वाल्मीकि समाज के आदित्य के साथ मारपीट की घटना के बाद ब्राह्मण परिवार के मुखिया राजेंद्र की मौत ने मामले को एक नया और संवेदनशील मोड़ दे दिया है। 

आदित्य के साथ मारपीट का मामला: दिसंबर 2025 में, बंचारी गांव के वाल्मीकि समाज के एक 12 वर्षीय लड़के, आदित्य के साथ मारपीट और कथित तौर आरोप सामने आया था।

वन्दे भारत न्यूज़ /प्रवीण कुमार पलवल( होडल )बंचारी गांव में वाल्मीकि समाज के आदित्य के साथ मारपीट की घटना के बाद ब्राह्मण परिवार के मुखिया राजेंद्र की मौत ने मामले को एक नया और संवेदनशील मोड़ दे दिया है। तब तक जीतेन्द्र चंदेलिया की गिरफ्तारी न हो जाती तक अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े परिवार जन l शव को सडक पर रखकर प्रदर्शन जारी!

यह घटनाक्रम दो अलग-अलग घटनाओं से जुड़ा है: आदित्य के साथ मारपीट का मामला: दिसंबर 2025 में, बंचारी गांव के वाल्मीकि समाज के एक 12 वर्षीय लड़के, आदित्य के साथ मारपीट और कथित तौर पर करंट देने का गंभीर आरोप सामने आया था। इस मामले में पीड़ित परिवार और दलित संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किए और जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।राजेंद्र की मौत: हाल ही में, आरोपी पक्ष से जुड़े ब्राह्मण परिवार के मुखिया राजेंद्र की कथित तौर पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौके से मिली रिपोर्टों के अनुसार, गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस बल भी तैनात किया गया है पुलिस मामले में गहन जांच कर रही है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और शांति व्यवस्था बनी रहे।

 

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!