
बंशीधर नगर पंचायत कोलझिकी कोईनदी खेरवार टोला पंचायत कधवान से बोल बम के नारों के गाजे बाजे के साथ गुंज उठा बीच कांवरियों का जत्था गुरुवार को बंशीधर नगर,पंचायत कोलझिकी to कधवान पंचायत से देवघर के लिए रवाना हुए। गंगाजल से बाबा बैद्यनाथ धाम जल अभिषेक करने के लिए कांवरियों का लगभग 70 से अधिक श्रद्धालु महिला और पुरुष और बच्चे बंशीधर नगर प्रखण्ड क्षेत्र से रवाना हुए। इस अवसर पर बोल बम के नारों से पूरा बंशीधर नगर क्षेत्र गूंज उठा। प्रखंड के पंचायत कोलझिकी कोईनदी खेरवार टोला पंचायत कधवान
से कांवरियों का जत्था 2 दो पिकअप वैन से बाबा नगरी देवघर के लिए रवाना हुए। इसके पूर्व उन्होंने यहां के देव स्थलों पर भी पूजा अर्चना की राजा पहाड़ी शिव मंदिर बंशीधर नगर मंदिर कधवान शिव पहाड़ी मंदिर मौके पर पंचायत कोलझिकी मुखिया अजय प्रसाद गुप्ता जितेंद्र बिश्वकर्मा गो








