A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमखाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्यगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडदेशधनबादधार्मिकबोकारोरामगढ़सबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और विकाससमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेलास्थानीय समाचार

बंशीधर नगर में दुर्गा पूजा को लेकर 20 सितंबर को शांति समिति की बैठक

बंशीधर नगर (नगर ऊंटारी): आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर ऊंटारी थाना परिसर में 20 सितंबर को शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर ऊंटारी थाना परिसर में 20 सितंबर को शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र के गणमान्य लोगों, पूजा समिति के पदाधिकारियों एवं डीजे संचालकों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था से जुड़ी समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए पूर्व तैयारी और आपसी समन्वय सुनिश्चित करना है। थाना प्रभारी ने सभी आमंत्रित लोगों से समय पर उपस्थित होकर अपने विचार साझा करने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी वर्गों की सहभागिता से ही त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कर सकता है। बैठक के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था, जुलूस के रूट, ध्वनि नियंत्रण और आपसी सामंजस्य जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!