A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरहरियाणा

बगैर किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें -बिंदर खालसा

बगैर किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें -बिंदर खालसा
लोकेशन कालांवाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी 19 जनवरी को होने वाले चुनाव में कालांवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 35 से चुनाव लड़ रहे बिंदर सिंह खालसा ने शुक्रवार को चुनाव प्रचार के अंतिम

दिन काफिले के साथ गांव चकेरियां, देसू मलकाना व गांव कालांवाली में डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान बिंदर सिंह को गांव चकेरियां, देसू मलकाना व गांव कालांवाली में लड्डओं से तोला

गया। चुनाव अभियान दौरान गांव के लोगों ने उनकों पुरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।
बिंदर सिंह खालसा ने कहा कि वे अपने आसपास के सभी नौजवान, पुरूषों, महिलाओं, बुजुर्गों, रिश्तेदारों, आस-पड़ोस आदि को अपना नैतिक कत्र्तव्य समझाते हुए सारे काम छोडक़र

बढ़चढ़ कर मतदान के लिए प्रेरित करें ओर बगैर किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। लोगों को किसी दबाब में आकर मतदान नहीं करना चाहिए बल्कि सही व्यक्ति का चयन

कर मतदान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ये चुनाव किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सभी लोगों का चुनाव है ओर जीत भी सभी की जीत होगी। सभी लोग अपने पुराने मतभेद भूलाकर एकजूट होकर चुनाव को

जीतने का काम करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में सिख संगत, संत समाज, सिख संगठनों और क्षेत्र की आम जनता ने चुनाव मैदान में उतारा है, जिसमें उनको लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने

कहा कि गरीब सिखों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए हरियाणा कमेटी के तहत और अधिक स्कूल खोले जाएंगे, जिनमें सिख बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर बिंदर सिंह को सिरोपा साहिब देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में संगत मौजूद थी

Back to top button
error: Content is protected !!