

कोटड़ा आदिवासी संस्थान व क्राई के सयुंक्त तत्वाधान में कोटड़ा ब्लॉक में बाल पखवाड़ा 14 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर तक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है।
सचिव कोटड़ा आदिवासी संस्थान बाबूलाल गमर का कहना है : ”संस्थान का मानना है कि संसाधन की कमी के कारण कोई भी बच्चा मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं होना चाहिए। सरकारी विद्यालय के छात्रों को स्वेटर प्रदान करना सामाजिक न्याय और समानता के हमारे संवैधानिक मूल्यों को पुष्ट करता है। यह कदम समाज के सबसे कमजोर वर्ग के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
मुख्य मांग: सरकारी स्कूल के हर बच्चे को स्वेटर दिलाने के लिए बच्चों ने स्वयं जिला कलेक्टर के नाम पोस्ट कार्ड तैयार कर अभियान चलाया।
जागरूकता: पुलिस उप अधीक्षक ने बच्चों को बाल संरक्षण और सुरक्षा के लिए जागरूक किया। बच्चों ने अवसर का लाभ उठाते हुए उन्हें विद्यालय की मांगों से जुड़ा एक पत्र भी सौंपा।
गतिविधियाँ: ‘पिक अप द कप’ पहल के जरिए बच्चों ने सामुदायिक समस्याओं पर सवाल-जवाब किए।
साथ ही, खेल-कूद की गतिविधियों से पखवाड़े को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उपयोगी बनाया गया।
संस्थान ने बताया कि यह प्रयास बच्चों में नेतृत्व, अभिव्यक्ति की क्षमता और नागरिक भावना को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है, जिसमें समुदाय और बच्चों की सक्रिय भागीदारी रही।




