
बिहार मुंगेर विद्या की देवी की आराधना बड़े धूम धाम से शहर के भिभिन जगह पर शुक्रवार को की जायेगी इसको लेकर गुरुवार को शहर के अलग अलग जगह पर पूजा की सामग्री की खरीदारी करने को लेकर छात्रों एवं लोगों की भीड़ देखने को मिला नीममतल्ला स्थित श्री स्टोर में भी भीड़ देखने को मिला श्री स्टोर के प्रोपराइटर राजीव कुमार ने कहा हर साल बसंत पंचमी को ही नहीं अन्य पूजा पर्व त्योहार पर भी हमारे प्रतिष्ठान पर लोगों की भी उमर पडती है।






