
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। जिला महिला अस्पताल में विवाद:बस्ती में सीएमएस और बाल रोग विशेषज्ञ के बीच हुई मारपीट, पुलिस में शिकायत दर्ज।।
बस्ती-यूपी ।। बस्ती के जिला महिला चिकित्सालय में शुक्रवार को सीएमएस डॉ. अनिल कुमार और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तैयब अंसारी के बीच विवाद हो गया। डॉ. तैयब ने सीएमएस पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। घटना आज सुबह की है। जब डॉ. तैयब बाल रोग विभाग की ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे थे। फार्मासिस्ट शैलेन्द्र राय ने उन्हें सीएमएस कक्ष में बुलाया। वहां स्टाफ नर्स रेनु के साथ राउंड ड्यूटी को लेकर चल रहे पुराने विवाद पर चर्चा हुई।
💫पुलिस कर रही मामले की जांच—
डॉ. तैयब का आरोप है कि सीएमएस ने उनके चरित्र पर सवाल उठाए। महिला नर्स को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां कीं। जब डॉ. तैयब ने हाथ जोड़कर अपने परिवार की प्रतिष्ठा को बदनाम न करने की विनती की, तो सीएमएस ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। मेज से सामान उठाकर मारने की भी कोशिश की।
दूसरी तरफ, सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि डॉ. तैयब ने ही उन पर हमला किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।















