A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर
Trending

बहुप्रतिक्षित गेट का नाले पर हुआ निर्माण , नगर आयुक्त ने क्वार्सी से ओजोन सिटी तक नाला सफाई का किया निरीक्षण

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

बहुप्रतिक्षित गेट का नाले पर हुआ निर्माण , नगर आयुक्त ने क्वार्सी से ओजोन सिटी तक नाला सफाई का किया निरीक्षण

अलीगढ़ | रामघाट रोड , विद्यानगर दुर्गाबाड़ी , मैरिस रोड क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत नगर आयुक्त अमित आसेरी के सार्थक प्रयासों से ओजोन सिटी कट , निकट रामघाट रोड नाले पर जीवनगढ़ साइड से आने वाले पानी के बहाव को रामघाट रोड आने से रोकने के लिये जाफरी ड्रेन पर बनवाये जा रहें गेट का निर्माण नगर निगम ने पूरा कर लिया है । इस गेट के बन जाने से भारी बरसात में जाफरी ड्रेन के पानी के बहाव को रामघाट रोड पर ब्रेक होने पर इस गेट की मदद से रोका जाएगा । सोमवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने क्वार्सी चौराहे से ओजोन सिटी की ओर जाने अग्राउण्ड नाला व मैन हॉल सफाई का निरीक्षण किया जबकि इस निरीक्षण में नाले की युद्धस्तर पर सफाई का कार्य किया जाता हुआ पाया गया । मौके पर नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा और अधिशासी अभियन्ता अजय राम को जल्द से जल्द इस नाले की सफाई कार्य को पूरा कर लगाये गये बांधों को खोलने के निर्देश दिये । निरीक्षण में नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव , सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह , मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द स्टेनो और देश दीपक आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!