
आपको बता दें कि कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी स्लिमना बाद के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव जी द्वारा टीम गठित कर आज़ दिनांक 06,09,2024 को वर्षों से चल रहे फरार आरोपी संजू पटेल को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया,
आरोपी पर अपराध क्रमांक 320/2022धारा 306,34,भा,द,वि, के दर्ज प्रकरण में फरार चल रहा था आरोपी संजू पटेल पिता रमेश पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी देवरी मवई थाना स्लिमना बाद जिला कटनी का रहिवासी है जिसके ऊपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2500रु का इनाम घोषित किया गया था फरार आरोपी संजू पटेल की गिरफ्तारी में बाकल थाना प्रभारी अनिल यादव उप निरीक्षक बाल गोविंद प्रजापति आरक्षक अवधेश मिश्राशिव सिंह और आरक्षक अवधेश मिश्रा आरक्षक राजभान पटेल आदि की सराहनी भूमिका रही,,










