A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बाबूजी प्रीमियर लीग किकेट का खेल आर्कशण का केन्द्र बिंदु बना

बाबूजी प्रीमियर लीग किकेट का खेल आर्कशण का केन्द्र बिंदु बना मेन ऑफ दी मैच का पुरुश्कार अतिथियों के हाथों वितरण किया बदनावर। बाबूजी प्रीमियर लीग किकेट का खेल आर्कशण का केन्द्र बिंदु बन गया है। चोपाटी आने जाने वाले कुछ समय रुक कर क्रिकेट मैच का आन्नंद लेते है। खेले गए मुकाबले में मेन ऑफ द मैच का पुरुश्कार अतिथियों के हाथों वितरण किया गया। कार्यक्रम में वरिश्ठ सदस्य कमलसिंह पटेल, हरिनारायणसिंह पंवार, पूर्व सरपंच रमेश देव, जीपीसिंह राठौर, अब्दुल खालिद वकील, दिनेश भदौरिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द अग्निहोत्री, सरंक्षक दिलीपसिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार, सचिव नवीन चौहान, कोशाध्यक्ष मनीष शर्मा, डा गोपाल ठाकुर, राकेश चौहान, अािशष परमार एवं विनोद शर्मा विशेष अतिथि थे। विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार ने बताया कि विधायक भंवरसिंह शेखावत के मार्गदर्शन में बाबूजी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रति दर्शकों का रुझान चरम पर है। प्रतियोगिता में मैच की शुरुआत अतिथियों द्वारा उछाल कर किया गया। टॉस कानवन ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कानवन ने घटगारा 11 की खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 105 रनों का लक्ष्य दिया। घटगारा निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 42 रन ही बना पायी और 63 रनों से हार का सामना करना पडा। संदला व लिलीखेडी के बीच हुए मुकाबले में संदला ने 73 रन से जीत हासिल की। राजस्व विभाग व श्रीराम क्लब पायकुंडा के बीच खेले गये मुकाबले को पायकंुडा ने 10 विकेट से जीता। करणपुरा व बजरंग क्लब के बीच खेले गए मैच में बजरंग क्लब ने 7 विकेट से जीत हासिल की। कुसावदा न्यू 11 ने घटगारा को 8 विकेट एवं कानवन ने बजरंग क्लब को 2 रन से हरा कर अगले राउंड में जगह बनायी। मस्तान क्लब अंतराय ने कलसाडा बुजुर्ग को 10 विकेट से हराकर अगले राउंड में जगह बनायी।

SHIKSHA ISHARA – April 2025

Back to top button
error: Content is protected !!