
सारंगढ़ बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ विधानसभा मुख्यालय एवं उप जिला नगर पंचायत बिलाईगढ़ के मुख्य मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है। मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं नगर आने-जाने वालों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विडंबना यह है कि उक्त मार्ग से होकर क्षेत्र के बड़े-बड़े नेता, मंत्री व आला अधिकारी गुजरते हैं ,लेकिन सड़कों की बदहाली कोई देखने वाला नहीं है विदित हो कि नगर पंचायत बिलाईगढ़ में वित्तीय वर्ष 2021-22 में दिनेश शर्मा घर से कोर्ट रोड होते हुए नाला तक गौरव पथ डिवाइडर एवं स्ट्रीट लाइट सहित हेतु 199.68 लाख स्वीकृत हुआ था। जिसका निविदा उपरांत कार्यादेश जारी किये वर्षों बीत गया है। लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी के उदासीनता से निर्माण कार्य तो दूर ,लोगों एवं व्यापारियों के बने बनाए आशियांने को उजाड़ कर उनकी रोजी-रोटी बंद कर धूल एवं कीचड़ खाने को छोड़ दिया गया है। ज्ञात हो कि इस संबंध में नगर वासियों एवं व्यापारियों की कई बैठकें हुई नगर वासियों एवं व्यापारियों के द्वारा स्वयं की भूमि को 27_27 फीट स्वेच्छा से खाली करने प्रस्ताव भी किया गया लेकिन तात्कालिक अध्यक्ष एवं सीएमओ ने इसे चुनावी रंग देकर कार्य करने पल्ला झाड़ते रहे, जिसका खामियाजा नगर वासियों एवं व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है। वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुशील कुमार चौधरी द्वारा 40-40 फीट तोडूंगा तभी गौरव पथ बनाऊंगा कहकर धमकाया जाता रहा है। जिससे प्रताड़ित होकर कुछ लोगों के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर की शरण में जाना पड़ा। ज्ञात हो की गौरव पथ भाग 1 को आपसी सहमति से 21_21 फीट में निर्माण कार्य कराया गया है। लोगों का कहना है कि उक्त गौरव पथ भाग 1 की तरह भाग 2 को भी जिसमें ज्यादातर भूमि भूमि स्वामी हक की है को 27 _ 27 फीट बना देने से लोगों की समस्याएं दूर हो जाएगी एवं किसी को कोई परेशानी भी नहीं होगी लेकिन सीएमओ सुशील कुमार चौधरी के द्वारा गौरव पथ ही नहीं किसी भी विकास कार्य में कोई रुचि नहीं लेना एवं ऑफिस नहीं आना उनके तानाशाही रवैया को दर्शाता है स्थानीय जनप्रतिनिधियों व्यापारियों नगर अध्यक्ष सहित तमाम वार्ड के पार्षदों के निवेदन पर भी उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती वहीं आला अफसर एवं नेता, मंत्री भी कुंभकर्णी निद्रा में लीन है। कुछ दिन पूर्व भी भीम रेजीमेंट द्वारा 15 दिवस के अंतर्गत गौरव पथ निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में चक्का जाम करने की चेतावनी अनु विभागीय अधिकारी को दी गई थी। किंतु आज पर्यंत कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा सकी बहरहाल यह देखना लाजमी होगा की नये अनुविभागीय अधिकारी एवं आला अफसर इस दिशा में क्या कदम उठाती है। या फिर नगर वासियों और व्यापारियों के लिए गड्ढा मुक्त गौरव पथ की कल्पना दिवा स्वप्न ही रह जायेगी। नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री दामोदर दुबे समस्त पार्षदगण नगर पंचायत बिलाईगढ़ एवं व्यापारीगण एवं नागरिकों के द्वारा शासन प्रशासन से अति शीघ्र गौरव पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग की गई है। अन्यथा उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होने की बात कही गई है








