
उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के ‘ बिहार में 20–25 हजार में लड़की मिल जाती हैं’ वाले बयान से सियासी तूफान मच गया है. वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने भाजपा को महिला विरोधी बताते हुए हमला बोला दिया वहीं आरजेडी ने भी बिहार की महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है. साहू ने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने की बात कही..
उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है. इस बार वजह बना है महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक बयान, जिसने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गिरधारी लाल साहू को यह कहते सुना जा रहा है कि अगर शादी नहीं हो रही है तो 20–25 हजार में बिहार से लड़की खरीद लो.








