
बीआरसी पहुंच एफएलएन कीट एवं अन्य शिक्षण सामग्री लेने को हैं मजबूर प्रधान शिक्षक

गडहनी। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन मे कार्यरत कर्मियों के द्वारा अपने उच्चाधिकारियों के आदेशो का अवहेलना निडर भाव से धडल्ले के साथ किया जा रहा है।वहीं कर्मियों के मनमानी से प्रखण्डाधीन विद्यालय प्रधानो को परेशानी का सामना उठाना पड रहा है।प्रधान शिक्षक अरमान अख्तर, रामराज चौबे आदि का कहना है कि हमलोंगो को कभी शिक्षण कीट तो कभी कोई काम से बुलाकर परेशान किया जाता है।वहीं बेवजह उच्चाधिकारियों सहित प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों व कर्मियों का कोप का भाजन बनना पडता है।एक तरफ जिला मे बैठे अधिकारी परेशान करते हैं तो दूसरी तरफ बीआरसी के कर्मी।हाल ही मे अपर मुख्य सचिव ने बीडडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश के आलोक मे डीपीओ सह बीईओ गडहनी शोभाकान्त ने आदेश जारी किया था कि किसी भी सामग्री का वितरण प्रधानाध्यापक को प्रखण्ड संसाधन केन्द्र मे बुलाकर नही किया जायेगा।विद्यालय निरीक्षण में लगे बीआरसी के कर्मी यथा बीपीएम, बीआरपी, लिपिक, लेखपाल विद्यालयों में सामग्री स्वयं पहुंचाना करेंगे सुनिश्चित।वहीं उन्होंने सख्त निर्देश दिया था कि आदेश पालन मे शिथिलता बरतने पर उनके विरुद्ध सेवा समाप्ति एवम अनुशासनात्मक करवाई की अनुशंसा की जायेगी।फिर भी इन सभी आदेशो को दरकिनार कर बीआरसी कर्मियों ने प्रधान शिक्षकों को परेशान करना ही अपना कर्तव्य समझा और शिक्षण किट व अन्य सामग्री बीआरसी आकर लेने पर मजबूर कर दिया।अब देखना यह है कि क्या वरीय अधिकारी अपने दिये गये निर्देशो को अमल करते हुए इन लापरवाह अनुशासित कर्मियों के विरूद्ध क्या करवाई करते हैं या फिर उन्हे उनके मन की ही करने को छोडते हैं।












