A2Z सभी खबर सभी जिले की

बोधगया मे बनेगा खादी इंडिया ग्लोवल शोरूम -खादी को मिली एक और बड़ी सफलता l

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक: 09 सितम्बर 2025

**बोधगया में बनेगा खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम – खादी को मिली एक और बड़ी सफलता**

बिहार की सांस्कृतिक विरासत और आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना द्वारा बोधगया में “खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम” की स्थापना की जा रही है। इस प्रस्ताव को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
बोधगया के टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर के समीप इस शोरूम का निर्माण किया जाएगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बिहार की खादी, हस्तशिल्प और ग्रामोद्योग उत्पादों से सीधे जोड़ा जा सकेगा।
यह शोरूम न केवल खादी उत्पादों के प्रचार-प्रसार का माध्यम बनेगा, बल्कि इससे स्थानीय कारीगरों को रोजगार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती और बिहार की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में मदद मिलेगी।
खादी की नई उपलब्धि: यह पहल बिहार की खादी को “लोकल टू ग्लोबल” की दिशा में अग्रसर करने का एक और सफल प्रयास है। बोधगया जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर यह शोरूम न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि खादी को वैश्विक मंच भी प्रदान करेगा। गया परियोजना के साथ ही दरभंगा जिले के सरमोहनपुर में खादी मॉल सह अर्बन हाट के निर्माण की शुरुआत कर दी है। वर्तमान में बिहार में पटना और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल संचालित हो रहे हैं, जबकि पूर्णिया में निर्माण कार्य जारी है।
इस संबंध में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्री यशपाल मीना ने कहा कि बोधगया जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम की स्थापना और दरभंगा में खादी मॉल की शुरुआत, दोनों ही पहलें बिहार की खादी को “लोकल से ग्लोबल” मंच प्रदान करने के मजबूत प्रयास हैं। उद्योग विभाग बिहार सरकार की निरंतर पहल से न केवल राज्य के कारीगरों एवं उद्यमियों के लिए नए अवसर सृजित
होंगे, बल्कि आत्मनिर्भर बिहार अभियान को भी सशक्त करेगा।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!