
***लाखों की अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर थाना राऊ पुलिस ने किया जप्त***
● *ब्राउन शुगर अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री की गतिविधियों में लिप्त शातिर दो ड्रग पेडलर आरोपी पुलिस थाना राऊ की टीम के गिरफ्त मे
।*
*नशे की लत और अपने महंगे शोक को पूरा करने के लिए अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचते धराया*
*आरोपीयो के कब्जे से कुल 27 ग्राम ब्राउन शुगर (अवैध मादक पदार्थ) अंतराष्ट्रीय कीमत करीब
270000 लाख रूपए व एक मोटर साइकल कीमत 60000 हजार , कुल जप्त माशूरका
330000।*
इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस आयुक्त महोदय श्री संतोष सिंह जी,पुलिस उपायुक्त महोदय श्री लालकृष्ण चंदानी जी,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय श्री दिशेष अग्रवाल जी, सहायक पुलिस आयुक्त महोदय श्रीमती निधि सक्सेना जी द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना राऊ की टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय रूप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में पुलिस थाना राऊ पर दिनांक 04/12/2025 की रात्री मे पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग करते सिलिकॉन सिटी चौराहा के पास सर्विस लेन के सुनसान इलाके में थाना राऊ की टीम द्वारा घेराबंदी कर दो शातिर ड्रग पेडलर 1. रवि सिंग ठाकुर उम्र 29 वर्ष निवासी पीगडम्बर फाटा के पास राऊ इंदौर 2. घनश्याम पाटीदार उर्फ गम्मू दादा उम्र 48 साल निवासी आमाचन्दन महू इंदौर को पकड़कर तलाशी लेते उनके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 27 ग्राम बरामद हुआ। अवैध मादक पदार्थ को जप्त कर आरोपीयो से उक्त अवैध मादक पदार्थ कहां से और किस से लेकर आ रहे हैं इस संबंध में संघन पूछताछ की जा रही है।
आरोपियो के कब्जे से कुल 27 ग्राम ब्राउन शुगर (अवैध मादक पदार्थ) अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 270000 लाख रूपए की व एक मोटरसाइकल स्पेंडर कीमत 60000 कुल 3,30,000 जप्त कर आरोपियो के विरुद्ध राऊ इंदौर पर अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिसमें विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की सप्लाई कर शहर की युवा पीढी को नशे की लत लगाते एवं आदतन आरोपियों से अपना नेटवर्क फैलाकर काम कर रहे थे ।
आरोपी से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत ,उसके साथी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राऊ निरी. श्री राजपाल सिंह राठौड़, उ.नि प्रवीण जाधव, प्र.आ. नीलेश , आर. 3527 नारायण यदुवंशी, आरक्षक कमलेश चोरे, आर. 4882 रवि प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।












