
अनूप कुमार रिपोर्ट अयोध्या
अयोध्या
झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीनने वाले अंतर्जनपदीय दो अभियुक्त को रौनाही पुलिस ने किया गिरफ्तार।रौनाही थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनने की लगातार हो रही थी शिकायत पुलिस ने जाल बिछाते हुए मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता,छीने हुए पांच मोबाइल फोन दोनों अभियुक्तों के पास से हुए बरामद,अभियुक्त अकील पुत्र यसीन साखीपुर थाना नवाबगंज सौरभ सिंह पुत्र पवन सिंह गोकुला मचरहा थाना नवाबगंज गोंडा के हैं रहने वाले।मोबाइल फोन छीनकर बेचने का काम करते थे दोनों अभियुक्त।











