
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा जिले के केतार प्रखंड के ताली गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कर्मा पूजा के दिन पंडा नदी में नहाने गईं दो नाबालिग बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बुधनी कुमारी, पिता रवी साह, उम्र 8 वर्ष तथा सोनम कुमारी, पिता सतन विश्वकर्मा, उम्र 7 वर्ष के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बच्चियां स्नान करने के दौरान अचानक गहरे पानी में चली गईं और बाहर नहीं निकल सकीं।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। जिससे कुछ ग्रामीणों के नजर पड़ने के बाद उन्हें बाहर निकाला गया और डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।
इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, घटना की सूचना प्रशासन को दे दी गई है।

















