A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
Trending

ब्लाक सभागर में मत दाता की शुचि को लेकर हुई

महेवा

स्थानीय ब्लॉक सभागार महेवा में विकास खंड क्षेत्र आगामी पंचायत चुनावों की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य हेतु महेवा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में तैनात बी एल ओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण तहसीलदार भरथना दिलीप कुमार की मौजूदगी में तथा खंड विकास अधिकारी महेवा बृज बिहारी त्रिपाठी व सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया के संयोजन में संपन्न हुआ ।

प्रशिक्षक के रूप में आए लोक मान्य रूरल इंटर कॉलेज महेवा के प्रवक्ता डॉ लवकुश जाटवानी एवं शिक्षक राजकुमार द्वारा मौजूद सभी बी एल ओ को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया ।

प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी ने सभी बी एल ओ से घर घर जाकर निष्पक्ष रूप से निर्वाचन का कार्य करने का निर्देश दिया वहीं तहसीलदार भरथना दिलीप कुमार ने बी एल ओ द्वारा उठाई गई विभिन्न समस्याओं का समाधान किया तथा बताया कि जो बी एल ओ ई बी एल ओ ऐप के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा वहीं सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ने कहा कि जो नई शादियां होकर आई वह मायके से वोट कटवाकर ससुराल में परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराकर तथा आधार परिवर्तन करवाकर नाम शामिल करवा सकती है तथा सामान्य निवासी होने का एक प्रमाण पत्र जरूर होना चाहिए।

वहीं ट्रेनर राजकुमार ने विस्तार से प्रपत्र 11,16,17 व 18 को तीन प्रतियों में तैयार करना है वहीं प्रपत्र 13 बी एल ओ ,14 को सुपर वाइजर तथा 15 एस डी एम स्तर से भरकर दिया जाएगा ।

वहीं फार्म 02 नाम शामिल करने के लिए ,03 संशोधन के लिए तथा प्रपत्र 04 को कोई आपत्ति व दावा करता है तो उसे भरा जाएगा ।

ट्रेनर डॉ जाटवानी ने बताया कि आगामी 29 सितंबर तक कार्य पूरा करना है तथा जो युवा आगामी एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष को हो रहे उनका विट बनाया जा सकता है।

वहीं घर जाकर परिवर्धन ,विलोपन व संशोधन मुख्य रूप से ही करना है ।

इस दौरान प्रशिक्षण में शिक्षक अमित त्रिपाठी ,राजेश चतुर्वेदी ,ललित अग्निहोत्री ,आलोक कुमार ,सुनीता तिवारी ,सरस्वती त्रिपाठी , डॉ मनोज कुमार ,अभिलाषा चतुर्वेदी,अन्नू कुमारी,आलोक तिवारी ,मनीष चतुर्वेदी ,उमेश प्रताप सिंह चौहान ,शशि प्रभा सहित सेकडो की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!