A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

ब्लैकमेल व यौन शोषण से तंग आकर युवती ने जहर खा कर दी जान 

संवादाता ,सुरेश चन्द गांधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया

कुशीनगर ,सुकरौली बाजार,जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत सुकरौली के एक वार्ड निवासी एक युवती ने यौन शोषण से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई परिजनों ने सुकरौली चौकी पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।

दिए गए तहरीर में परिजनों ने जिक्र किया है कि 10 जुलाई को मृतका की मां जब अपनी लड़की के कमरे में गई तो देखा वह जहरीला पदार्थ खा कर सो गयी थी। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले जाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घर लाकर दफना दिए।

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मेरी लड़की गांव के ही एक लड़के से बातचीत करती थी। जिसका कुछ आपत्तिजनक फोटो वीडिओ लड़का अपने मोबाइल में खींच लिया था, और उसी के सहारे आए दिन लड़की को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण किया करता था। जिससे मेरी पुत्री काफी तनाव और बदहवास रहा करती थी। ब्लैकमेल से तंग आकर मेरी पुत्री ने जहर खा लिया,जिससे उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम कराने के बाद का उसका अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों ने मुकामी चौकी पुलिस को तहरीर देकर उक्त प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की है। परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष हाटा विधायक से भी मिले। हाटा विधायक ने प्रभारी निरीक्षक हाटा को फोन कर उचित कार्रवाई करने को कहा है ।

वही चौकी इंचार्ज सुकरौली का कहना है कि मृतका के परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर में गांव के ही एक युवक के विरुद्ध आरोप लगाया गया है कि उसके द्वारा यौन शोषण व ब्लैकमेल किये जाने से आजिज आकर युवती ने जहर खा लिया और उसकी मृत्यु हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!