A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

भारती इंटरमीडिएट कॉलेज की दुर्दशा पर फूटा लोगों का गुस्सा, मंत्री के निरीक्षण के बाद आश्वासन

विंढमगंज सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह पंचायत भवन में मंगलवार को जिला महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, सोनभद्र एवं उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग, उत्तर प्रदेश (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) साथ में श्रवण गोंड का आगमन हुआ। मौके का लाभ उठाते हुए क्षेत्रवासियों ने वर्षों से उपेक्षित पड़े भारती इंटरमीडिएट कॉलेज की जर्जर हालत और शिक्षा व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर जोरदार तरीके से अपनी आवाज उठाई।
लक्ष्मण मौर्य ,ओम रावत एवं बिनोद गोंड ने मंत्री जी को ज्ञापन सौंपते हुए भवन की मरम्मत और विज्ञान संकाय की शुरुआत की मांग रखी। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज कभी शिक्षा का गढ़ था, लेकिन अब टूटी दीवारें, टपकती छतें और संसाधनों की कमी बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेल रही हैं।मंत्री जी ने तत्काल कॉलेज परिसर पहुंचकर निरीक्षण किया और प्रधानाचार्य राजेश कुमार से बदहाली व प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि कॉलेज को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके।
वहीं, स्थानीय लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में कार्यवाही नहीं हुई, तो क्षेत्रवासी एवं समाजसेवी शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।इस मौके पर विरेंद्र चौधरी भाजपा मंडल अध्यक्ष,युवा जय मौर्य,मनिष मद्धेशिया , राकेश केशरी, नंदकिशोर गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,मोनू जायसवाल, अमन जायसवाल छात्र नेता आदि मौजूद थे

 

Back to top button
error: Content is protected !!