
मंडलीय पेंशन अदालत 29 जुलाई को, आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई

आयुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से कमिश्नरी सभागार अलीगढ़ में मंडलीय पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन आगरा मंडल महिमा चंद ने बताया कि पेंशन अदालत में अपने प्रकरण की सुनवाई के इच्छुक पेंशनर्स और से सेवानिवृत्त कर्मचारी अपना आवेदन 15 जुलाई तक दस्ती रूप में या पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप संबंधित कोषागार कार्यालयों या www.Pensiondirectorate.up.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। सभी पेंशनर्स से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है।

