
ङीङवाणा-कुचामन जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मकर संक्रांति का पावन पर्व धार्मिक श्रद्धा और परंपरागत रीति रिवाजों के साथ मनाया गया।
सुबह सुबह युवाओं की टोलियों पतंगबाजी करने सादे की चरखी ओर पतंगों के साथ छतो पर चढ़ गए ओर म्युजिक सिस्टम म्यूजिक के साथ पतंगबाजी करते रहे। साथ ही घरों में बने व्यंजनो का लुत्फ उठाते रहे।
इस अवसर पर लोगों ने सुबह ने सुबह से ही भगवान को विशेष भोग के रूप में तिल के लड्डू बाजरे का खिचड़ा कढी गजक गुलगुले और पकोड़े अर्पित किए। लोगों ने दिनभर मंदिरों में दर्शन कर गायों को हरा चारा खिलाकर पुण्य अर्जित किया त्यौहार की परंपरागत रस्मो में बड़े बुजुर्गों को संक्रात पहनाकर उपहार और कपड़े भेंट किए सुहागिन महिलाओं ने तेरह घरों में तेरूण्ङे के रूप में घरेलू सामान बांटा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिन भर त्यौहार की रौनक बनी रही।
रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़