

कटनी
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय कटनी के मार्गदर्शन में थाना एनकेजे पुलिस को ई रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि क्षेत्र मे बढती चोरी कि घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार एनकेजे पुलिस के द्वारा क्षेत्र मे सघन गस्त करते हुए सूचना तंत्र को सृदृढ कर संपत्ति संबंधी अपराधों में अज्ञात आरोपियो की तलाश की जा रही है। बीते दिनों थाना क्षेत्र से चोरी हुए दो ई-रिक्शा आटो की तलाश टीम बनाकर लगातार की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों क्रमशः प्रदीप सिंह परिहार पिता मदन सिंह निवासी छपरवाह थाना रंगनाथनगर कटनी एवं नर्मदा प्रताप सिंह पिता नान दाउ ठाकुर निवासी धिधौरा थाना चचाई जिला अनूपपुर को ई रिक्शा चोरी के मामले में थाना एनकेजे क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। ई रिक्शा चोरी के मामले में पकड़े गए दोनों ही आरोपी आपस में मामा भांजे हैं। वे दोनों मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों आरोपियों से पृथक पृथक कडाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वे लोग घरों के बाहर खडे ई रिक्सा चोरी कर उनकी वास्तविक नंबर प्लेट बदलकर रात मे आटो चलाते थे। दिन मे सूनसान जगह पर झाडियो मे आटो छुपा देते थे और उनसे होने वाली आमदनी से अपनी नशे की लत को पूरा करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के विरूध्द वैधानिक धाराओं में कार्यवाही करने के उपरांत उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें










