

दुमका, 14 अगस्त: सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के बॉटनी विज्ञान विभाग में पीएचडी शोधार्थियों की शोध प्रगति संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में विभाग के समस्त शोधार्थियों ने अपनी अब तक की शोध प्रगति रिपोर्ट डॉक्टोरल रिसर्च कमेटी के समक्ष प्रस्तुत की।
इस अवसर पर कुल 9 सदस्यों की विशेषज्ञ समिति उपस्थित रही, जिसमें डॉ. एस. के. सिंह (डीन), डॉ. एस. एल. बोंड्या (विभागाध्यक्ष), डॉ. एस. के. सिन्हा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. मीरा चौधरी, डॉ. सैमुअल किस्कु, डॉ. अमर दास, डॉ. बास्की नीरज एवं डॉ. अरिजीत घोष जैसे ख्यातिप्राप्त शिक्षकगण शामिल थे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शोधार्थियों की वर्तमान शोध प्रगति की समीक्षा करना एवं उन्हें भावी अनुसंधान दिशा हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना था। डीआरसी सदस्यों ने शोधार्थियों के कार्यों की सराहना की एवं उन्हें मूल्यवान सुझाव देकर लाभान्वित किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. एस. एल. बोंड्या ने कहा, “ऐसे आयोजन शोधार्थियों के अकादमिक विकास हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ये न केवल अनुसंधान की गुणवत्ता को बनाए रखते हैं, बल्कि शोधार्थियों में आत्मविश्वास भी उत्पन्न करते हैं।”
संगोष्ठी का समापन सफलतापूर्वक हुआ एवं शोधार्थियों को उनके निरंतर प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया गया।



















