
मैसूर में आयोजित अखिल भारतीय सीरवी खेल महाकुंभ में जीडिमेटला टीम ‘A’ बनी विजेता

हैदराबाद: मैसूर में आयोजित अखिल भारतीय सीरवी खेल महाकुंभ में देशभर से सीरवी समाज की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों के बाद फाइनल मैच में जीडिमेटला टीम ‘A’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में हैदराबाद स्थित सीरवी समाज जीडिमेटला वडेर में विजेता खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज की ओर से सभी विजेता खिलाड़ियों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया और पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह में सीरवी समाज जीडिमेटला वडेर के अध्यक्ष रावतराम बर्फा, उपाध्यक्ष सोहनलाल परिहार, सचिव प्रेम पंवार, कोषाध्यक्ष भंवरलाल काग , कानाराम बर्फा, भीमाराम काग , सोहनलाल हाम्बड़, उदाराम, चंदनाराम चोयल,भुण्डाराम बर्फा, चन्द्र प्रकाश बर्फा,राजुराम लचेटा,एवं समाज के गणमान्य समाज बन्धु ने खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।पदाधिकारियों ने कहा कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से पूरे सीरवी समाज का मान बढ़ा है और युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है। समारोह में समाजबंधुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।














