
मुस्लिम पसमांदा महासंघ इंदौर जिले के जिला अध्यक्ष एवं मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश प्रभारी, मुस्लिम पिंडारा फाउंडेशन के अध्यक्ष यूनुस खान का जन्मदिन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा बनाया गया इस अवसर पर नूर मोहम्मद, डॉ युसुफ खान, डॉ ताज खान, लियाकत खान, आप नेता जावेद खान, नज़र मोहम्मद, एडवोकेट मोमिन खान, हसर खान, वसीम खान, डॉ आसिफ खान, बागली अध्यक्ष शकील खान, इरफ़ान खान, डॉ ताज खान, आलमिन खान, अफ़जल पेंटर, कुर्बान खान, समसूद खान, ज़ाहिद खान सहित लोग उपस्थित थे।










