

आरा: आरा में एक बार फिर बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला जहाँ की ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।वहीं हादसे के बाद काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। घटना गीधा थाना के कायमनगर अंडर पास पुल के पास घटित हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और ट्रक को जप्त कर लिया।मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना के सरथुआ गांव निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह गीधा गैस प्लांट में काम करने अपने घर से जा रहा था तभी ट्रक ने कुचल दिया।इधर मृतक के चाचा राजदेव सिंह ने बताया कि वह घर से बाइक पर सवार होकर गैस प्लांट गीधा जा रहे थे तभी यह घटना घट गई।बाद में उनलोगों को सूचना मिली तो वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।








