

लोकेशन बीना
संवाददाता जयराम पंथी
*बीना–खिमलासा रोड पर कहर बनी कार, दो जिंदगियां खत्म, चालक अस्पताल में भर्ती*
बीना–खिमलासा मार्ग पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें एक मोटरसाइकिल चालक और एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना गुरुवार की शाम बीना–खिमलासा रोड पर माला सुनेटी गांव स्थित नर्सरी के पास की है। जानकारी के अनुसार अजीत लोधी नामक युवक कार चलाकर खिमलासा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बसाहरी निवासी प्रमोद अहिरवार मोटरसाइकिल से अपने गांव बसाहरी की ओर आ रहा था, वहीं पप्पू आदिवासी निवासी बसाहरी पैदल अपने गांव लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार ने पहले मोटरसाइकिल सवार प्रमोद अहिरवार को जोरदार टक्कर मारी, इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे पप्पू आदिवासी को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
हादसा इतना गंभीर था कि मोटरसाइकिल चालक प्रमोद अहिरवार और राहगीर पप्पू आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही 112 डायल सेवा मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कार चालक अजीत लोधी को तत्काल सिविल अस्पताल बीना ले जाया गया।
सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मोटरसाइकिल चालक और राहगीर को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।








