
सिद्धार्थनगर। कॅरिअर संवारने, बेहतर विद्यालय में प्रवेश पाने और कंपटीशन की तैयारी के लिए युवा एवं छात्र राजकीय पुस्तकालय में प्रतिदिन तैयारी करने के लिए आ रहे हैं। किताबों की भी संख्या बढ़ने से छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ गई है। इससे प्रतियोगिता के साथ ही कई अन्य कोर्स की भी तैयारी करने के लिए छात्र-छात्राएं आ रहे हैं।
वाईफाई से लैस पुस्तकालय में परीक्षा के बाद बच्चे रोजाना आ रहे हैं। बच्चे यहां पर किताबों के साथ लैपटॉप और मोबाइल की मदद से आनलाइन पढ़ाई करते हैं। जिले में स्थित राजकीय पुस्तकालय में तीन सौ छात्र-छात्राओं को बैठ कर पढ़ाई करने की व्यवस्था है। परीक्षा से पहले पुस्तकालय में 70 से 80 छात्र पढ़ने के लिए आते थे, लेकिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद तैयारी में जुट गए हैं। इससे वर्तमान समय में सौ से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए आते हैं। वहीं नई किताबों के आ जाने से इनकी संख्या और भी बढ़ गई है।