
ककरहवा। राज्यपाल के सोमवार को होने वाले आगमन को लेकर सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सीमा के मुख्य रास्तों सहित पगडंडी रास्तों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एसएसबी व पुलिस के जवान सीमा पर पैदल गश्त कर रहें हैं। साथ ही बाॅर्डर पर चेकिंग तेज कर दी गई है।
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को जिले में आ रही हैं। इसे देखते हुए नेपाल से लगने वाले सभी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी एसएसबी, सिविल पुलिस, कस्टम सहित खुफिया एजेंसियों के हवाले है। नेपाल सीमा से सटे ककरहवा, अलीगढ़वा, हरिबंशपुर बॉर्डर के मुख्य रास्तों सहित पगडंडी रास्तों पर एसएसबी व पुलिस का कड़ा पहरा है। सीमा पर सभी आने जाने वालों की सघन जांच की जा रही है। बिना आईडी जांचे किसी को भी सीमा में प्रवेश की अनुमति नही दी जा रही है। संदिग्ध दिखने वालों से विशेष पूछताछ की जा रही है। इस बारे में सदर सीओ अरुणकांत सिंह ने बताया कि जिले में राज्यपाल के आगमन को देखते हुए नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी की गई है।