
राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर और निर्देशक पुलकित ने जयपुर मै किया अपनी आने वाली नयी फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर लांच और प्रमोशन फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है सभी स्टार कास्ट पिंक सिटी पहुँचे, फैन्स से मिले और मालिक मूवी इस साल की सबसे रोमांचक एक्शन ड्रामा फिल्मों में से एक है राजकुमार राव पहली बार नये अवतार में नज़र आयंगे
इसे टिप्स फिल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेखरमणि ने मिलकर प्रोड्यूस किया है स्टार कास्ट राजमंदिर के अलावा पत्रिका गेट पर भी मालिक फिल्म का प्रमोशन किया
