
मिशन 2027 विधान सभा बिल्सी 114की
डॉ. वीरेश कुमार ने दर्जनों गांवों में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
राजनीति ही समाज सेवा करने का माध्यम : डॉ. वीरेश कुमार
बदायूं : बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए पार्थ हॉस्पिटल चंदौसी के संचालक एवं समाजसेवी डॉ. वीरेश कुमार ने आज क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना।
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी और रोजगार से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से डॉ. वीरेश कुमार के समक्ष रखा। डॉ. कुमार ने प्रत्येक समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान के लिए संबंधित स्तर पर आवाज उठाने का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ. वीरेश कुमार ने कहा कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं और क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि का दायित्व केवल चुनाव तक सीमित नहीं होता, बल्कि जनता की समस्याओं का निरंतर समाधान कराना ही असली सेवा है।
डॉ. वीरेश कुमार के गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया और उनके जनसंपर्क अभियान की सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि लगातार क्षेत्र में मौजूद रहकर समस्याएं सुनना एक सकारात्मक और भरोसेमंद पहल है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. वीरेश कुमार पिछले एक वर्ष से प्रत्येक रविवार को बिल्सी विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते आ रहे हैं। वे विधानसभा क्षेत्र में पूरी सक्रियता के साथ अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं।
आज के जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव इस्माइलपुर, बैन रिसौली, नगला, सतेती सहित बिल्सी नगर में भ्रमण कर लोगों से सीधा संवाद किया गया।
जिला संवाददाता विवेक चौहान














